परदादा की बात को गांठ बांधे बैठा है लॉरेंस बिश्‍नोई! सलमान खान से दुश्मनी और 80 साल पुराने मंदिर में वो समाध‍ि

लॉरेंस बिश्नोई, सलमान खान और 26 साल पुराना काले हिरण का केस। वो केस, जिसके साथ एक दुश्मनी शुरू हुई। ऐसी दुश्मनी, जिसमें कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने सरेआम ऐलान किया कि वो बॉलीवुड एक्टर सलमान खान को छोड़ेगा नहीं। दरअसल, सलमान खान के ऊपर 1998 में काले हिरण के शिकार का आरोप लगा। बिश्नोई समाज काले हिरण को बहुत मानता है और इसीलिए लॉरेंस ने सलमान खान से बदला लेने की ठान ली। लेकिन, कहानी महज इतनी नहीं है। इस दुश्मनी के पीछे 80 साल पुराने एक मंदिर का भी कनेक्शन है।

पंजाब में राजस्थान के बॉर्डर से सटे जिले फाजिल्का का एक छोटा सा गांव है दुतारावाली। गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई इसी गांव का रहने वाला है। एनडीटीवी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, दुतारावाली गांव में एक मंदिर है, जिसकी दीवारें गुलाबी रंग से रंगी हुई हैं। इस मंदिर को 80 साल पुराना बताया जाता है और गांव के नौजवानों में मंदिर को लेकर बहुत गहरी आस्था है।

तो ये है दुश्मनी में मंदिर का कनेक्शन

दुतारावाली गांव के लोगों ने बताया कि लॉरेंस बिश्नोई भी इस मंदिरा को बहुत मानता है। बचपन से ही उसके ऊपर मंदिर का गहरा असर है। दरअसल, इस मंदिर में लॉरेंस के परदादा साहब रामजी की तस्वीर लगी है। गांव वालों के मुताबिक, साहब रामजी वो शख्स हैं, जिन्होंने लगभग 100 साल पहले जीवों की रक्षा के लिए एक बड़ा आंदोलन चलाया था।

गांव के लोग बताते हैं कि लॉरेंस के परदादा ने बिश्नोई समाज के संस्थापक गुरु जंभेश्वर की शिक्षाओं को लिखा था। एक तरह से उन्होंने गुरु जंभेश्वर की वाणी को अपने शब्द दिए। साहब रामजी ने अपने गांव और बिश्नोई समाज के लिए अपना पूरा जीवन समपर्ति कर दिया, इसीलिए उनके नाम पर गांव में एक मंदिर बनाया गया। इस मंदिर में उनकी समाधि भी बनी है।

समाधि वाले मंदिर में माफी

बिश्नोई समाज गुरु जंभेश्वर की शिक्षाओं का पालन करते हुए, जीव रक्षा को अपना परम कर्तव्य मानता है। लॉरेंस के एक दोस्त के मुताबिक, गैंगस्टर का भी इस मंदिर और अपने परदादा की शिक्षा से खास लगाव है। 1998 में जिस वक्त सलमान खान पर काले हिरण के शिकार का आरोप लगा, उस समय लॉरेंस बिश्नोई महज 5 साल का था। लेकिन, कुछ साल बाद उसने सलमान खान से बदला लेने का मन बना लिया।

हाल ही में सोशल मीडिया पर लॉरेंस बिश्नोई का एक पुराना बयान वायरल हुआ। इसमें लॉरेंस ने कहा था कि अगर सलमान खान उसके गांव जाकर मंदिर में माफी मांग लें, तो वह उन्हें माफ कर देगा। इसके बाद लॉरेंस के बचपन की एक तस्वीर भी वायरल हुई, जिसमें वह एक मंदिर के बाहर खड़ा है। दावा किया जा रहा है कि यह वही मंदिर है, जिसमें उसके परदादा की समाधि है और यहीं पर वो सलमान खान से माफी मंगवाना चाहता है।

हाई सिक्योरिटी वार्ड में बंद है लॉरेंस

लॉरेंस बिश्नोई इस समय गुजरात की साबरमती जेल के हाई सिक्योरिटी वार्ड में बंद है, जहां उसके ऊपर कड़ी पाबंदियां लगी हैं। नगुजरात में 16 जेलें हैं, लेकिन हाई-प्रोफाइल अपराधियों को साबरमती जेल में ही रखा जाता है। माफिया अतीक अहमद भी इसी जेल में बंद था। बाबा सिद्दीकी की हत्या में लॉरेंस का नाम आने के बाद यह अटकलें लगाई जा रही थीं कि मुंबई पुलिस उससे पूछताछ करेगी। हालांकि, बिश्नोई पर लगे प्रतिबंधों के कारण यह संभव नहीं हो पाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *