बिहार के जाने माने दबंग नेता, पूर्व समय में संसद और विधायक मोहम्मद साहबुद्दीन की पत्नी हेना साहब और पुत्र ओसामा साहब ने आज बिहार में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव 2025 के लिए राजद का दामन थाम लिया।
बिहार की जनता गवाह है कि बीते समय में इनके आपसी संबंध कुछ खास नहीं थे, इस वजह से लोगों का ये भी कहना था कि हो सकता है हेना साहब की पार्टी राजद के खिलाफ चुनाव लड़े लेकिन विधानसभा चुनाव से पहले नजारा कुछ और ही देखने को मिल रहा है। आज हेना साहब और दिग्गज नेता मोहम्मद साहबुद्दीन के बेटे ओसामा साहब, लालू यादव के साथ दिखे।
सीवान विधान सभा क्षेत्र में मोहम्मद साहबुद्दीन और परिवार का हमेशा से दबदबा रहा है, अगर बात चुनाव की हो तो राजद को इस गठबंधन का होने वाले चुनाव में काफी फायदा हो सकता है। अब लोगो को अगर इंतजार है तो ये देखने का कि साहबुद्दीन परिवार से विधायक प्रत्याशी मोहम्मद साहबुद्दीन की पत्नी हेना साहब होती हैं या पुत्र ओसामा साहब होंगे।
साथ ही देखने वाली बात ये भी होगी कि सीवान की जनता ने जैसे साहबुद्दीन साहब को अपना सरताज माना था, वही उनके परिवार का कोई सदस्य सीवान के जनता का विश्वास जीत पाते है या नहीं।