“बिजली का लट्टू” से बॉलीवुड में दस्तक को तैयार अभिनेता राजेश राय जहाँ चाह वही राह इस वाक्य को चरितार्थ किया है मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर के विभूतिपुर प्रखंड के चकहबीब के रहने वाले युवक राजेश राय ने ,एक मध्यम वर्ग के परिवार से निकलकर बतौर मुख्य अभिनेता आज उनकी हिन्दी फीचर फ़िल्म “बिजली का लट्टू” रिलीज़ के लिए तैयार हैं I
केशव महेशवरी प्रोडक्शन द्वारा निर्मित एवम् डायरेक्टर धीरू यादव द्वारा निर्देशित इस फ़िल्म कि शूटिंग मध्यप्रदेश के भोपाल में चल रही हैं जिसे लेकर अभिनेता राजेश राय काफ़ी उत्साहित है ,अभिनेता राजेश कि माने तो लंबे संघर्ष के बाद बतौर हीरो उन्हें ये किरदार मिला हैं जिसमें दर्शक उन्हें एक अलग अवतार में देख पायेंगे आगे राजेश ने बताया कि ये एक सस्पेंस-कॉमेडी फ़िल्म है जिसमें मैसेज भी है ।
प्रसिद्ध अभिनेता अनुपम खेर के एक्टिंग स्कूल अनुपम खेर एक्टर प्रीपेयरस,द स्कूल फॉर एक्टर से एक्टिंग कि ट्रेनिंग लेने के बाद राजेश ने सावधान इंडिया,क्राइम पेट्रोल, वेब सीरीज हसल में भी अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा चुके है और आने वाले दिनों में बैक तो बैक 4 फ़िल्में पाइप लाइन में हैं ।
बचपन से अभिनेता बनने का सपना देखने वाले राजेश ने ये माना कि ये सफ़र इतना भी आसान नहीं है धैर्य कि परीक्षा हर दिन होती हैं ,उन्होंने इस फ़िल्म के निर्देशक धीरू यादव का धन्यवाद अदा करते हुई कि आज उनके ही वजह से मैं इतना सहज अभिनय कर पाया और आगे भी मैं उनके साथ कम करना चाहूँगा ।
फ़िल्म में इनके अलावा वरिष्ठ कलाकार राजीव वर्मा, संजय पांडे, अंबिका वाणी, संदीप यादव, रितु माहेश्वरी, मुनमुन चक्रवर्ती, राजीव अयाची, योगेश तिवारी, द्वारिका दहिया, अनन्या राठी, पुष्पा पंथ, बंटी शर्मा, अंकित अग्रवाल और शिवम यादव. हैं।